ग्रामीणों ने उठाई पल्सों से अमोड़ा तक सड़क बनाने की मांग, दी ये चेतावनी
चम्पावत। ग्रामीणों ने पल्सों से अमोड़ा तक सड़क निर्माण की मांग उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क नहीं होने से तमात तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि कई बार सर्वे होने के बाद भी सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका है। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष है। अब वह विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का मन बना रहे हैं। ग्रामीण कमल जोशी, प्रेम बल्लभ जोशी, केशव दत्त, बलदेव, धर्मानंद, खीमानंद, हरिदत्त, दुर्गा दत्त, त्रिलोचन जोशी, हेम चंद्र, जगदीश जोशी, बसंत बल्लभ, भुवन जोशी, मनोहर, उमापति, मोहन जोशी, कृष्णानंद, दिनेश जोशी, प्रकाश जोशी, यशोधर जोशी, नारायण दत्त जोशी, सतीश जोशी आदि ने बताया कि पल्सों से अमोड़ा गांव तक अब तक सड़क निर्माण नहीं हो सका है। कहा कि आठ किमी लंबी सड़क के लिए तीन बार सर्वे हो चुका है। लेकिन अब तक सड़क निर्माण की दिशा में कोई काम नहीं हो सका है। इससे यहां की 250 से अधिक की आबादी को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज भी कलजाख तोक के लोगों को बीमार लोगों या फिर गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक लाने ले जाने में डोली का सहारा लेना पड़ता है। ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण न होने पर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की धमकी भी दी है।