जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर # गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे ग्रामीण

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। नायकगोठ गांव में एक पक्ष दूसरे पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी को लेकर तीन दिनों से कोतवाली के चक्कर काट रहे हैं। उनका कहना है एक पक्ष को आरोपी बनाकर पुलिस ने जेल में डाल दिया है, जबकि दूसरे की इतने दिनों बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मालूम हो कि बीते दिन नायकगोठ गांव में पड़ोसी दीपक सिंह और महेश सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट, जान से मारने की धमकी और गाली गलौच करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर क्रॉस मुकदमा दर्ज करके एक पक्ष के आरोपी दीपक सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन जेल गए आरेापी के परिजन और ग्रामीण दूसरे पक्ष की भी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सीओ अविनाश वर्मा ने ग्रामीणों को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Ad
Ad Ad Ad Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड