लोहाघाट: बंसवाड़ गधेरे में स्कूटी सहित बहा युवक, ग्रामीणों ने बचाया

लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट के राइकोट बुंगा मार्ग पर एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। सोमवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे राइकोट बुंगा निवासी युवक हिमांशु (20) अपनी स्कूटी पर सवार होकर जरूरी काम से लोहाघाट बाजार की ओर आ रहा था। तभी सड़क में पड़ने वाले बंसवाड़ गधेरे को पार करने के दौरान वह स्कूटी सहित करीब 10 मीटर दूर तक गधेरे में बह गया। वहीं पर घास काट रही महिला ने हिमांशु को बहते हुए देखा तो शोर मचाकर ग्रामीणों को आवाज लगाई। इसके बाद ग्रामीण दौड़े दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे और जान जोखिम में डालकर उफ़नते गधेरे में उतरकर किसी तरह हिमांशु और उसकी स्कूटी को बाहर निकाला। दुर्घटना में हिमांशु चोटिल हो गया है और स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने राइकोट बुंगा सड़क की बदहाली पर गहरी नाराजगी जताई है। कहा है कि वे कब से सड़क सुधारीकरण की मांग कर रहे हैं पर शासन प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान सड़क की ओर नहीं दिया जा रहा है। आए दिन सड़क में दुर्घटनाएं होते रहती हैं। बरसात में ग्रामीणों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हो जाती है। ग्रामीणों ने कहा बरसात में सड़क से ही बंसवाड़ गधेरा बहता है, जिसे पार करने के दौरान आज यह हादसा हो गया। ग्रामीणों ने कहा समय पर पता चलने से युवक की जान बच गई अन्यथा हादसा जानलेवा हो सकता था। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क के सुधारीकरण की मांग की है। रेस्क्यू अभियान में प्रेम सिंह, गोपाल सिंह, सुरेश सिंह, विजय सिंह, मोहित सिंह आदि ग्रामीण शामिल रहे।