पाटी अस्पताल में सुविधाएं बेहतर करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना

पाटी/चम्पावत। पाटी अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धरना दिया। हालांकि सीएमओ के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना स्थगित कर दिया। ग्रामीणों ने दो दिन में व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर आंदोलन की बात कही है।

पाटी में सोमवार को ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सुविधा सुधारने की मांग को लेकर धना दिया। भाजयुमो नेता बलराज पाटनी के नेतृत्व में लोगों ने पाटी अस्पताल में स्थाई चिकित्साधिकारी व नर्सिंग अधिकारी की तैनाती, एक पुरुष चिकित्सा अधिकारी और अस्पताल का उच्चीकरण करने की मांग उठाई। धरने के दौरान सीएमओ डॉ. देवेश चौहान ने दूरभाष पर लोगों को बताया कि मांग पूरी करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया कि अस्पताल उच्चीकरण का मामला शासन स्तर पर है। मौके पर मौजूद फार्मेसी अधिकारी प्रकाश सिंह खड़ायत ने लोगों को समझाया। जिसके बाद लोगों ने बुधवार तक धरना स्थगित कर दिया। साथ ही शीघ्र स्वास्थ्य सेवा नहीं सुधारने पर आंदोलन की चेतावनी दी। धरना देने वालों में रंजीत सिंह, राजू बोहरा, राकेश मेहता, राहुल सोराड़ी, प्रदीप लडवाल आदि शामिल रहे।


