तैराकी में चम्पावत पुलिस के विनय सिंह ने जीते दो गोल्ड मैडल


चम्पावत। 20वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस तैराकी एवं क्रास कन्ट्री प्रतियोगिता-2022 में मुख्य आरक्षी विनय सिंह ने तैराकी में दो गोल्ड मैडल तथा गोताखोर गगन कुमार ने तैराकी में तृतीय स्थान हासिल किया है। प्रतियोगिता 10 से 12 जुलाई तक 40वीं वाहिनी पीएसी जनपद हरिद्वार में आयोजित हुई। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों/वाहिनीयों की पुलिस टीमों ने प्रतिभाग किया।
जनपद चम्पावत से एसआई दिलबर सिंह भण्डारी के नेतृत्व में 14 सदस्यीय पुलिस टीम ने प्रतिभाग किया। जिसमें यातायात पुलिस में तैनात मुख्य आरक्षी विनय सिंह ने मंगलवार 12 जुलाई को हुई तैराकी प्रतियोगिता 50 मीटर बटरफ्लाई इन्डिब्यूजल व 100 मीटर बटरफ्लाई इन्डिब्यूजल में प्रथम स्थान हासिल कर दो गोल्ड मैडल प्राप्त किए। साथ ही थाना टनकपुर में नियुक्त गोताखोर गगन कुमार द्वारा भी 50 मीटर बैगस्टॉक इन्डिब्यूजल तैराकी में तृतीय स्थान प्राप्त कर जनपद चम्पावत पुलिस का मान बढ़ाया। सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी ददन पाल ने विजेताओं को मैडल प्रदान किए। एसपी देवेंद्र पींचा ने दोनों विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए जनपद पुलिस का मान बढ़ाये जाने पर भूरि-भूरि प्रशंसा की है।


