जनपद चम्पावतदेहरादूननवीनतम

एवरेस्ट फतह करने वाले चम्पावत जिले के वीरेंद्र सीएम धामी से मिले

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/देहरादून। माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले चम्पावत जिले के वीरेंद्र सिंह सामंत ने देहरादून में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। 10 अगस्त को उन्होंने सीएम से मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में मुलाकात की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एवरेस्ट पर विजय पताका फहराने वाले सामंत की पीठ थपथपाई।
चम्पावत जिले के बडोली ग्राम पंचायत के पड़ंगा निवासी वीरेंद्र सिंह सामंत (21) ने 8849 मीटर ऊंची एवरेस्ट की चोटी पर इस साल 18 मई की सुबह 4:46 बजे एवरेस्ट पर भारतीय तिरंगा और एनसीसी का झंडा फहराया था। वे चम्पावत जिले के पहले नौजवान हैं, जिन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया है। देहरादून से बीएससी कर रहे कैडेट वीरेंद्र सिंह सामंत ने अपने दो साथियों पौड़ी के मुकुल बंगवाल और उत्तरकाशी के सचिन कुमार के साथ एवरेस्ट पर फतह पाई थी। इससे पूर्व 26 जुलाई को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने सामंत को देहरादून राजभवन में सम्मानित किया था।

Ad