खेलचंपावतटनकपुरनवीनतम

38वें राष्ट्रीय खेल : वेटलिफ्टंग में टनकपुर के विवेक पांडेय ने जीता कांस्य

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/देहरादून। चम्पावत जिले के टनकपुर नगर के कार्की फार्म निवासी विवेक पांडेय ने देहरादून में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में आयोजित पुरुषों की 109 किलोग्राम भार वर्ग वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश के साथ चम्पावत जिले का भी नाम रोशन किया है। विवेक की इस सफलता पर जिले भर के खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं। विवेक के पिता प्रकाश पांडेय मां पूर्णागिरि धाम के पुजारी हैं तथा माता गीता पांडेय गृहणी हैं। विवेक के बड़े भाई सुदीप पांडेय डॉक्टर और बहन योगिता पांडेय प्रोफेसर हैं। विवेक ने सफलता का श्रेय अपने कोच के साथ माता पिता को दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मां पूर्णागिरि के मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी, भुवन पांडेय, क्षेत्र पंचायत प्रशासक रवि पांडेय, पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, हर्षवर्धन सिंह रावत, शिवराज सिंह कठायत आदि ने विवेक को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Ad Ad

Ad