मिशन हौसला # चम्पावत जिले में स्वयंसेवी संस्थाएं व सामाजिक कार्यकर्ता भी बढ़चढ़ कर रहे हैं प्रतिभाग

चम्पावत। कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने व कोरोना की वजह से परेशानियां झेल रहे लोगों की दिक्कतें दूर करने के लिए शासन प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस भी मिशन हौसला के तहत लोगों की मदद को तत्पर है। पुलिस के मिशन हौसला में जिले की स्वयंसेवी संस्थाएं व समाजसेवी भी बढ़चढ़ कर प्रतिभाग कर रहे हैं। मिशन हौसला के तहत पुलिस रात-दिन घर-घर जाकर जरूरतमंदों की मदद कर रही है। पुलिस द्वारा आवश्यकीय मेडिकल उपकरण (ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सोमीटर), दवाईया, खाद्य सामग्री भी पहुंचाई जा रही है। समय समय पर कोरोना संक्रमितों को आवश्यकता पड़ने पर प्लाज्मा डोनेट कर भी लोगों की जान बचायी जा रही है। पुलिस व एसडीआरएफ टीमों द्वारा कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार भी किया जा रहा है।
मिशन हौसल के तहत पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाये जाने के किए जा रहे अथक प्रयास में समाजसेवी भी पुलिस टीमों के साथ-साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर कार्य कर रहे हैं।
टनकपुर निवासी निशा पांडेय निवासी वर्तमान समय में जनपद चम्पावत पुलिस से डिजिटल वालन्टियर के रूप में जुड़कर अपनी सेवा दे रही हैं। उनके द्वारा विगत समय में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से जुडकर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों, जिनको प्लाज्मा की अत्यधिक आवश्यकता थी ऐसे व्यक्तियों को अपने निजी प्रयासों से प्लाज्मा की व्यवस्था करायी गयी। इनमें जनपद पिथौरागढ़, हल्द्वानी जनपद नैनीताल, देहरादून, ऋषिकेश जनपद देहरादून, रुडकी जनपद हरिद्वार, पीलीभीत, बरेली उत्तर प्रदेश आदि क्षेत्रों के लगभग 30-35 लोगों हेतु समय पर अलग-अलग ब्लड ग्रुप की व्यवस्था कर लोगों की जान बचायी गयी। इनका यह प्रयास लगातार जारी है।
चम्पावत की ब्लाक कालोनी निवासी दीपक जोशी जो कि वर्तमान समय में जनपद चम्पावत पुलिस से डिजिटल वालन्टियर के रूप में जुड़कर अपनी सेवा दे रहे हैं। वह डाटा ऑपरेटर के रूप में सीएचसी बाराकोट में नियुक्त हैं। उनके द्वारा कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाये जाने हेतु सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों तथा अन्य प्रकार से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। विगत दिनों सीएचसी बाराकोट में कई कोरोना संक्रमित लोगों को ऑक्सीजन कन्सीलेटर दिलाने में भी मदद की गयी। साथ ही अपने निजी वेतन से बाराकोट एवं चम्पावत क्षेत्र के लोगों को मास्क एवं सैनेटाइजर भी वितरित किये जा रहे हैं।
रामसेवक सेवा समिति लोहाघाट लोहाघाट व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में अपने निजी वाहन में लाउडस्पीकर लगाकर व अन्य माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव व शासन प्रसान द्वारा समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों के बारे जागरूक किया जा रहा है।
तीलू रौतेली पुरुस्कार से सम्मानित रीता गहतोड़ी द्वारा भी लोहाघाट क्षेत्र में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को घर-घर जाकर जागरूक किया जा रहा है साथ ही विशेष रुप से क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है।
लोहाघाट के पाटन पुल निवासी युवा समाजसेवी राकेश अधिकारी रिंकू लोहाघाट व आसपास के इलाकों में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाये जाने के लिए लगातार अपना योगदान दे रहे हैं। रिंकू अधिकारी द्वारा कोरोना संकट के समय लोगों को आवश्यकता के समय वाहन नहीं मिलने पर अपने निजी वाहन प्रशासन को उपलब्ध कराए गए। जिसका उपयोग जरूरत पड़ने पर लोगों की सेवा के लिए किया जाता रहा है। एसपी लोकेश्वर सिंह ने कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में योगदान के लिए सभी कोरोना योद्धाओं द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है। जनपद पुलिस ने यह भी आशा व्यक्त की है कि भविष्य में भी वे इसी तरह सहयोग करते रहेंगे।
