टनकपुर में वालंटियर करेंगे यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक
पुलिस ने यातायात वालंटियरों को शहर के मुख्य चौराहों पर दिया प्रशिक्षण
टनकपुर/चम्पावत। नगर के मुख्य चौराहों पर अगले कुछ दिनों में लोगों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा वालंटियर्स दिखाए देंगे। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर पुलिस ने कुछ वालंटियर्स को सेलेक्ट कर उन्हें प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। सोमवार को नगर के विभिन्न चौराहों पर लोगों को किस तरह जागरूक किया जाएगा, उसको लेकर प्रशिक्षण दिया।
यातायात उप निरीक्षक ज्योति प्रकाश ने सड़क सुरक्षा वालंटियर्स को नगर के मुख्य चौराहों पर लेजाकर प्रशिक्षण दिया। उन्हें ये बताया गया कि वे लोगों को वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करने, हेलमेट का प्रयोग करने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवर स्पीड वाहन न चलाने, ट्रिपल राइडिंग न करने को लेकर लगातार जागरूक करेंगे। जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।



इसके बाद ही वालंटियर्स को युवकों में स्मैक और अन्य नशीले पदार्थों की बढ़ती आदतों को खत्म करने को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही सूचना सूचना देने के लिए प्रेरित करने आदि के बारे में प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन हम सभी के हित में है। नियम हमारी सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। कहा कि वॉलिंटियर स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करें व लोगों को जागरूक भी करें। पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा के दिशा निर्देशन में चले प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप निरीक्षक यातायात ज्योति प्रकाश, हेड कांस्टेबल ट्रैफिक पुलिस प्रमोद सिंह, कांस्टेबल योगेश जोशी, एचपीयू टीम, डायल 112 से हेड हेड कांस्टेबल कैलाश चौसली, कांस्टेबल नौशाद अहमद आदि शामिल रहे।
