उत्तराखण्डनवीनतमनैनीताललोकसभा चुनाव 2024

अपने भविष्य को बचाने के लिए कांग्रेस को वोट दें: प्रियंका गांधी

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। अपने भविष्य को बचाने के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हुए पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने कई मुद्दों पर भाजपा को घेरा। अंकित भंडारी हत्याकांड हो या फिर पेपर लीक प्रकरण पर जोरदार हमला करते हुए भाजपा सरकार को कटघरे में लिया। इसके अलावा प्रियंका गांधी ने भ्रष्टाचार के अलावा इलेक्टोरल बॉन्ड मामले पर जोरदार हमला किया।

पीरूमदारा के किसान इंटर कालेज के मैदान में आयोजित न्याय रैली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंका गांधी ने जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की। प्रियंका गांधी ने भाषण देते हुए कहा कि जनता को अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस को वोट देना चाहिए और बदलाव होने से ही देश का विकास होता है। उत्तराखंड का चर्चित अंकिता भंडारी कांड के आरोपियों को संरक्षण देने का भाजपा सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि पेपर लीक कर बीस-बीस लाख रुपये में नौकरी बेची गई थी। ये चुनाव का समय है। पांच सालों में आपको एक बार मौका मिलता है, ताकि अपना भविष्य बदल सकें। चुनाव में चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी हो सभी नेता भाषण देते हैं आप सुनते हैं। आपको सोच विचार करने के बाद ही अपना वोट देना चाहिए।

पीएम मोदी के भाषण पर कसा तंज
प्रियंका गांधी ने कहा कि यहां आने से पहले मैंने सोचा कि मोदी जी ने भाषण में क्या कहा, जरा सुन लूं। जब मैंने पांच मिनट भाषण सुना तो मुझे लगा कि कहीं गलती तो नहीं हो गई। लेकिन फिर से तारीख देखी तो वो ऋषिकेश का भाषण था। ऐसा लगा ये पुराना ही भाषण था। मोदी जी ने इस बार भी बार-बार मोदी सरकार कहा। लोगों से पूछा कि आप इन्हें कितने चुनावों में उन्हें ऐसा ही सुना। आखिर और कितनी बार मोदी सरकार अब जनता त्रस्त हो चुकी है। इस बार जनता को खुद निर्णय लेना है। इस दौरान पौड़ी प्रत्याशी गणेश गोदियाल, नैनीताल प्रत्याशी प्रकाश जोशी, अल्मोड़ा सीट के प्रत्याशी प्रदीप टम्टा, उत्तराखंड सह प्रभारी दीपिका पांडे, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, जसपुर विधायक आदेश चौहान, खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गपाल, पूर्व सांसद महेंद्र सिंह पाल, पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत और ज्योति रौतेला आदि मौजूद रहे।

Ad