जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर महाविद्यालय में आयोजित हुआ मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम, लोगों से किया गया मतदान करने का आह्वान

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। महाविद्यालय मे स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कालेज के छात्र-छात्राओं ने रंगोली, भाषण, लघु नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कालेज के प्राचार्य डॉ. कटियार की अध्यक्षता मे आयोजित कार्यक्रम में युवा छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची मे नाम दर्ज करवाने का आह्वान किया। इस दौरान सभी से मतदान कर देश को सशक्त बनाने का आह्वान किया। स्वीप कार्यक्रम के सदस्य त्रिलोचन जोशी ने चम्पावत में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम पर प्रकाश डाला और शत प्रतिशत लोगों को वोटर लिस्ट में जोड़ने की दिशा में कदम उठाने का आह्वान किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसामान्य से घर -घर तक संदेश प्रसारित करने का आह्वान किया गया।

मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने सभी विद्यार्थियों से देश की मुख्यधारा में शामिल होने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलवाई। सभी राष्ट्र निर्माण की दिशा मेें कदम उठाने का आह्वान किया। इस मौके पर नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बिषय में नाटक के माध्यम से जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के सदस्य त्रिलोचन जोशी, कल्पना आर्य, राजीव कुमार आर्य, महाविद्यालय के प्रोफेसर डा. सुल्तान सिंह यादव, डा. सुमन कुमारी, डा. डीबी सिंह, डा. देवकीनन्दन गहतोड़ी, विजय डालाकोटी, सुपरवाइजर चक्रपाणी ओली, डाटा एन्ट्री आपरेटर दीपक सिंह, पंकज सिंह, बीएलओ प्रियंका राणा, चेतना कश्यप, चित्रा कश्यप, चंद्रा तड़ागी, जानकी जोशी, निरू विष्ट, साधना देवी, सुषमा देवी आदि मौजूद रहीं।