उत्तराखण्डराजनीति

सल्ट विधानसभा उपचुनाव # भाजपा कांग्रेस के घमासान में वोटरों ने नहीं दिखाई दिलचस्पी, आधे वोटर भी नहीं पहुंचे वोट डालने

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। सल्ट विधानसभा सीट के लिए शनिवार को हुए उपचुनाव में भाजपा कांग्रेस के बीच हुए घमासान में वोटरों ने खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। वोट प्रतिशत तो इसी ओर ​इशारा कर रहे हैं। करीब 43.28 फीसदी मतदान हुआ है। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। उम्मीद से काफी कम मतदान का कारण कोरोना संक्रमण की दहशत को भी माना जा रहा है। सुबह सात बजे से पहले से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतारें लग गईं थीं। कोविड नियमों का पालन हो सके इसके लिए मतदाताओें के लिए गोल सफेद घेरे बनाए गए थे। सुबह नौ बजे तक नौ प्रतिशत मतदान हो पाया। इसके बाद सुबह 11 बजे मतदान प्रतिशत में थोड़ी तेजी आई और मतदान प्रतिशत 21.47 प्रतिशत तक पहुंच गया। दिन में एक बजे 32.37 प्रतिशत, तीन बजे तक 37.53 प्रतिशत और शाम पांच बजे तक कुल 43.28 प्रतिशत वोट पड़े। इससे पहले सुबह जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन भदौरिया ने अन्य अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ एसएसपी पंकज भट्ट और आरओ राहुल साह भी रहे। गौरतलब है कि भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के मृत्यु के बाद खाली हुई इस सीट पर सुरेंद्र सिंह जीनाके बड़े भाई महेश जीना भाजपा से जबकि कांग्रेस पार्टी से गंगा पंचोली चुनाव मैदान मे हैं। इसके अलावा सर्वजन स्वराज पार्टी से शिव रावत, उक्रांद समर्थित पान सिंह, पीपीई डेमोक्रेटिव से नंद किशोर, उपपा से जगदीश चंद्र और निर्दलीय सुरेंद्र सिंह अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। यहां पर मुख्यत: टक्कर भाजपा और कांग्रेस में ही है।

कम मतदान में कहीं कोविड का डर तो नहीं
अल्मोड़ा। सल्ट में केवल 43.28 प्रतिशत लोगों ने ही मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि अनुमान था कि जिस तरह से राजनीतिक दलों ने ताकत झोंकी थी उससे अनुमान लग रहा था कि मतदान 50 प्रतिशत से ऊपर जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। माना जा रहा है कि कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण के चलते भी कम लोग मतदान के लिए कम ही बाहर निकले।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड