उत्तराखंड में 27 से 29 दिसंबर तक भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी
देहरादून। आईएमडी ने 27 से 29 दिसंबर तक पूरे उत्तराखंड में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। राज्य में 27 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके चलते तीन दिन तक बारिश और बर्फबारी का दौर चलने की संभावना है। बारिश से राज्य में ठंड में बढ़ोत्तरी की संभावना है।
आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड में बुधवार और गुरुवार को मौसम शुष्क रहेगा। दो दिनों से पहाड़ों में हुई बर्फबारी से शीतलहर से मैदानी इलाकों का तापमान और काफी गिरेगा। इससे मैदानी इलाके भी ठंड से सहम उठेंगे। आईएमडी के मुताबिक पाला गिरने से बर्फ वाले स्थानों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रह सकती है। पालाग्रस्त सड़कों पर वाहनों के रपटने का खतरा पैदा हो सकता है। राज्य में 27 दिसंबर से हल्की बारिश का दौर शुरू होगा। उसके बाद 28 दिसंबर को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश रहेगी और ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात की संभावना है। आईएमडी ने 29 दिसंबर को भी राज्य भर में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। थर्टी फर्स्ट और नए साल में पहाड़ पहुंचने वाले सैलानी बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं।
उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से हुई बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। सोमवार शाम से हुई बर्फबारी के बाद उत्तरकाशी के हर्षिल, देहरादून के चकराता और चमोली के चोपता और मालरी में सड़कें बंद हो गईं। यहां पर्यटकों के वाहन भी सड़क से बर्फ हटाने के बाद ही निकल पाए। औली में एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है। सोमवार देर रात्रि 7 बजे शुरू हुई बर्फबारी सुबह 4 बजे तक जारी रही। मंगलवार देर शाम तेज बर्फबारी शुरू हो गई थी। वहीं, मंगलवार दोपहर बाद चकराता की ऊंची चोटियों के अलावा लोखंडी, देवबन, खडम्बा, मुंडाली, मोयला टॉप क्षेत्र में भी बर्फबारी हुई है। इधर कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी और बागेश्वर जिले में भी जमकर बर्फबारी हुई है।