टनकपुर : मनिहारगोठ के ग्रामीणों की चेतावनी आई काम, एसडीएम और विधायक प्रतिनिधि ने की वार्ता
टनकपुर/चम्पावत। निकटवर्ती ग्रामसभा मनिहारगोठ के निवासियों द्वारा मार्ग का निर्माण न होने एवं जल भराव की स्थिति की समस्या को लेकर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी देने का असर सामने आया है। ग्रामीणों का कहना था कि कई बार जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों को मार्ग के निर्माण को लेकर ज्ञापन दे दिए थे, लेकिन कोई नतीजा न होने के बाद आज हमें यह निर्णय लेना पड़ रहा है। ग्रामीणों की चेतावनी का संज्ञान लेते हुए एसडीएम आकाश जोशी और विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार ने संबंधित विभागीय अधिकारी एवं रेलवे की अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर जनता की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों से वार्ता कर सिंचाई विभाग एवं रेलवे को आपसी सामंजस्य स्थापित कर तत्काल जल भराव की समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। वहीं रेलवे अधिकारियों को विगत दिनों पूर्व में भी ग्रामीण के आवागमन हेतु मार्ग बनाए जाने के लिए आदेशित किया गया था। मौके पर ही एसडीएम ने ग्रामीणों के आवागमन के लिए मार्ग बनाए जाने के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, सिंचाई विभाग जेई वसीम एवं ग्रामीण मौजूद रहे।



