टैक्सी की आड़ में कर रहा था चरस तस्करी, पांच लाख की चरस के साथ एक गिरफ्तार
नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत उधम सिंह नगर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। रुद्रपुर में थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस व एसओजी की टीम ने एक अभियुक्त को एक किलो से अधिक चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत करीब पांच लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस टीम ने चरस तस्करी में प्रयुक्त ऑल्टो कार को जब्त किया है। एसएसपी ऊधम सिंह नगर ने पुलिस टीम को ढ़ाई हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की है।
एसएसपी के निर्देशन में थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को अभियुक्त अक्षय प्रसाद पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम मजूली पोस्ट पहाड़पानी जिला नैनीताल को 1.002 किलोग्राम अवैध चरस व अल्टो कार UK04AG/5465 के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ धारा धारा 8/20/60NDPS ACT पंजीकृत किया गया है।