क्राइमनैनीताल

हल्द्वानी के कारोबारी को सांप ने काटा या किसी ने कटवाया, इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी पुलिस

Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। व्यापारी अंकित चौहान की मौत हत्या है या हादसा…? पुलिस इस अहम सवाल का जवाब खोजने में जुटी है। परिजन जहां शुरू से इसे हत्या बता रहे थे वहीं पुलिस इसे हादसा मान रही थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सांप के डंसने की पुष्टि होते ही पुलिस ने अपनी थ्योरी बदल ली है। दरअसल, युवक के दोनों पैरों में एक की जगह सांप के काटने के निशान को देखकर पुलिस को लगने लगा है कि अंकित की मौत साधारण नहीं है। पुलिस सूत्रों की माने तो कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।

Ad

अंकित शुक्रवार को घर से निकला और रात को नहीं लौटा। शनिवार सुबह तीनपानी रेलवे क्रासिंग के पास उसका शव उसकी कार की पिछली सीट पर मिला। कार के शीशे बंद और एसी चालू होने की वजह से पुलिस ने शुरुआत में माना कि कार्बन मोनो ऑक्साइड की वजह से दम घुटने से अंकित की मौत हुई होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस की इस थ्योरी को पलट दिया।

हत्यारे शातिर, हत्या को हादसा बनाने के लिए रचा ये तरीका
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सर्पदंश के निशान अंकित के दोनों पैरों में जूते के ठीक ऊपर है। पुलिस और सर्पदंश के विशेषज्ञों का भी मानना है कि दोनों पैरों पर एक ही जगह निशान किसी साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं। क्योंकि सांप अलग-अलग पैर पर एक ही जगह क्यों काटेगा। इसके अलावा एक बार डसने के बाद सांप खुद सुस्त पड़ जाता है। इससे साफ तौर पर लग रहा है कि हत्यारों ने सांप को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया ताकि घटना एक हादसा लगे। सूत्रों की माने तो पुलिस ने इस केस पर सारा होमवर्क कर लिया और अब उसके पंजे से हत्यारे ज्यादा दूर नहीं हैं। सूत्रों का अंदेशा हे कि अंकित को सांप से कटवाने के बाद उसे पीछे की सीट पर बैठा दिया। हत्या में एक से अधिक लोगों के शामिल होने की बात भी सामने आ रही है।

फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट बनेगी मददगार
हल्द्वानी। घटनास्थल पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की थी। टीम ने घटनास्थल से खून के सैंपल के साथ कई फिंगर प्रिंट और लार के नमूने लिए थे। इन्हें जांच के लिए भेज दिया गया। इन सभी नमूनों में फिंगर प्रिंट सबसे अहम साबित होंगे, अगर अंकित के अलावा किसी और के फिंगर प्रिंट मिले तो उन पर भी शिकंजा कसा जाएगा।

आखिरी बार रात साढ़े 11 बजे सीसीटीवी में दिखी थी कार
हल्द्वानी। पुलिस सीसीटीवी पर भी फोकस कर रही है। शुक्रवार रात अंकित की कार रात 11 से 11:30 बजे के बीच तीनपानी के सीसीटीवी में कैद हुई। देर रात तक कार की हेडलाइट घटनास्थल पर जलती रही। सूत्रों का कहना है कि सीसीटीवी में कुछ संदिग्धों की धुंधली तस्वीर भी कैद हुई है। पुलिस को इसके अलावा भी कई जगह फुटेज मिली है।

सांप को ढूंढ रही है पुलिस
हल्द्वानी। पुलिस सांप को ढूंढ रही है। पुलिस घटना में प्रयोग किए गए सांप को ढूंढ रही है। सूत्रों के मुताबिक सांप को ढूंढते ही पुलिस खुलासा कर देगी।

कारोबारी की मौत मामले की जांच तेज कर दी गई है। इसे हत्या के एंगल से भी देखा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सांप के डंसने की पुष्टि हुई है। घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा। पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल

Ad