चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : सूखे हलक तर करने को जल संस्थान 30 से अधिक वाहनों से बांटेगा पानी

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। गर्मी शुरू होते ही जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पानी का संकट गहराने लगा है। लोगों को पानी का इंतजाम करने में मशक्कत करनी पड़ रही है। लोगों की परेशानी को देखते हुए जल संस्थान जिले के 77 पेयजल संकटग्रस्त ग्रामीण और नगर क्षेत्र में 30 से अधिक वाहनों से पानी बांटेगा। जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता पवन बिष्ट ने बताया है कि विभाग की योजना के तहत नगर क्षेत्र में 34 और ग्रामीण क्षेत्र में 43 स्थानों पर पानी बांटा जाएगा। इनमें चम्पावत नगरीय क्षेत्र के नौ, लोहाघाट और बनबसा के सात-सात और टनकपुर के 11 स्थानों पर जबकि 43 ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाएगी। इन सभी चयनित स्थानों पर एक दिन छोड़कर पानी का वितरण किया जाएगा।

इन जगहों पर बांटा जाएगा पानी :— नगरीय क्षेत्रों में चम्पावत के गोरल चौड़, कनलगांव, बालेश्वर, लोहाघाट के ठाड़ाढुंगा, कचहरी, मीना बाजार, टनकपुर के मस्जिद एरिया, खच्चर पड़ाव, नई बस्ती, मनिहारगोठ, बस स्टैंड एरिया, बनबसा के इंदिरा कालोनी, पाटनी तिराहा, मेन मार्केट समेत 20 अन्य स्थानों में पानी बांटा जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में चम्पावत के नौलटाक खर्ककार्की, चौड़ादुमखरी मानेश्वर, पुनेठी, तामली, मंच, ललुवापानी नघान, सूखीढांग बृजनगर, ठुलीगाड़ पूर्णागिरि, डुंगरालेटी, रौसाल, बनगांव, देवीधुरा, बंतोली, गल्लागांव, रीठा साहिब, खेतीखान गोसनी, जनकांडे, वालिक, मूलाकोट, भिंगराड़ा, गूम छत्रदियार, फोर्ती, बाजरी कोट समेत 43 स्थानों पर पानी का वितरण किया जाएगा।

Ad