भारत नेपाल सीमा पर नेपाली मूल का युवक गिरफ्तार, भारी मात्रा में भारतीय मुद्रा हुई बरामद

बनबसा/चम्पावत। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने बनबसा क्षेत्र में भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक नेपाली मूल के युवक को भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक से 11 लाख रुपए की रकम बरामद हुई है। युवक बेंगलुरु में डिलीवरी बॉय का काम करता था। एसएसबी ने युवक समेत रुपए को कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया है।

एसएसबी की टीम रोजाना की तरह बनबसा क्षेत्र में भारत नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाए हुए थी। तभी एक युवक सीमा पार करता हुआ हुआ दिखाई दिया। तलाशी लेने पर युवक के पास 11 लाख रुपए (सभी 500 के नोट) बरामद हुए। जिसके बाद युवक से रुपयों के कागजात दिखाने को कहा गया, लेकिन युवक किसी भी तरह के कागजात नहीं दिखा पाया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम प्रेम सौद पुत्र जीत बहादुर सौद उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम झल्लारी, जिला कंचनपुर, नेपाल बताया। युवक ने बताया कि वह बेंगलुरु में एक कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है। जिसके बाद टीम ने रुपयों के संबंध में कोई भी डॉक्यूमेंट न दिखाने पर युवक और रुपये कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिए। पूछताछ में व्यक्ति ने अपने आप को बंगलौर शहर में Swiggy का डिलीवरी ब्वाय के रूप में काम करने वाला बताया है, लेकिन उसके पास भारतीय मुद्रा से जुड़े कोई भी वैध दस्तावेज बरामद नहीं हुए।
एसएसबी कमांडेंट मनोहर लाल ने कहा कि एसएसबी तस्करी पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सीमावर्ती क्षेत्र में इस तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सशस्त्र सीमा बल के इस प्रभावशाली अभियान से न केवल तस्करी पर रोक लगी है। बल्कि सीमांत क्षेत्र में कानून का शासन स्थापित करने की दिशा में एक मजबूत संदेश भी गया। एसएसबी की टीम में उपनिरीक्षक आरती बुनकर, आरक्षी कृष्ण कुमार, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।
