उत्तराखंड में बदला मौसम: बारिश, बर्फबारी व कोहरे का अलर्ट
देहरादून। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को सही साबित करते हुए उत्तराखंड में मौसम ने बड़ी करवट ले ली है। बीते 2-3 दिनों से जहां राज्य के मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाया हुआ है। जिससे धूप के दर्शन भी दुर्लभ हो गए हैं। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में भी सुबह शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शनिवार को देहरादून सहित अनेक जिलों में बादल छाए हुए हैं वहीं कुछेक पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश हल्के हिमपात की भी सूचना मिल रही है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी के साथ ही हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर जनपदों समेत नैनीताल, चम्पावत, पौड़ी व देहरादून के मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार और रविवार को जहां राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा बर्फबारी होने की संभावना है। बर्फबारी 3500 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रो में होने की संभावना है। राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। राज्य के मैदानी क्षेत्र, विशेषकर हरिद्वार एवं उधम सिंह नगर जनपदों में हलके से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है।
वहीं सोमवार 22 दिसंबर को राज्य के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जबकि राज्य के मैदानी क्षेत्र, विशेषकर हरिदवार एवं उधम सिंह नगर जनपदों में मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। जबकि 23, 24 एवं 25 दिसंबर को समूचे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते देखने को मिला है। जिससे आने वाले दिनों में शीतलहर के कारण हाड़ कंपाने वाली ठंड भी पड़ सकती है।

