उत्तराखण्डमौसम

उत्तराखंड में कल से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी बारिश, यलो अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में पिछले दो दिनों तक लगातार बारिश और बर्फबारी के बाद शनिवार और रविवार को मौसम साफ रहा। हालांकि मैदानी क्षेत्र में कोहरे ने परेशानी बढ़ाई। पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से कई रास्ते बंद हैं। तमाम गांवों का संपर्क कटा हुआ है। पर्यटकों स्थलों में पर्यटकों की भीड़ भी उमड़ रही है। अब मौसम विभाग ने एक बार फिर से मौसम में बदलाव की चेतावनी दी है। कल यानी कि सात फरवरी से फिर से मौसम बदलेगा और कई स्थानों पर बारिश होगी।

ये दी गई है चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, कल हरिद्वार और उधमसिंह नगर में कोहरे से दृश्यता कम हो जाएगी। साथ ही सर्दी रहेगी। पर्वतीय क्षेत्र में पाला पड़ने से फसल को नुकसान की संभावना बनी रहेगी। साथ ही सड़कों पर बर्फ से फिसलन के कारण लोगों को संभलकर सफर करना होगा।

मौसम का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, सात फरवरी को देहरादून, उत्तरकाशी जिले में ऊंचाई वाले स्थानों पर, पर्वतीय क्षेत्र में बहुत हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी करी संभावना है। शेष स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा। आठ फरवरी को राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। यानी इस दिन बारिश की संभावना कम है। इसके बाद नौ फरवरी में राज्य के गढ़वाल के जिलों के साथ ही कुमाऊं क्षेत्र के पर्वतीय जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से हल्की बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी। मैदानी क्षेत्र में भी कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश हो सकती है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड