सीएम कैंप कार्यालय में काश्तकारों को वितरित किया गया उन्नत किस्त का गेहूं बीज

टनकपुर। गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर की ओर से कृषि विभाग चम्पावत के सहयोग से मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय टनकपुर में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में टनकपुर एवं बनबसा क्षेत्र के किसानों को उन्नत किस्म के गेहूं का बीज वितरित किया गया। जिससे किसानों को बेहतर फसल प्राप्त हो सकेगी। पंतनगर विवि से आए वैज्ञानिकों डॉ. एसके वर्मा एवं डॉ.एसके विश्वनाथ ने किसानों को कृषि संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। वैज्ञानिकों द्वारा काश्तकारों को मृदा को उपजाऊ बनाने के उपाय भी बताए गए। गेहूं व धान की फसल में होने वाले रोगों से बचाव के उपाय बताए गए। प्रशिक्षण के माध्यम से वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को कृषि की नई तकनीकों एवं कृषि के विकास हेतु अनेक जानकारियां दी गईं। इस अवसर पर कार्यक्रम में राजपाल चौहान, जीवन सिंह नेगी, शशांक पांडेय, ब्रजेश जोशी, कुंदन सिंह समेत कई काश्तकार मौजूद रहे।

