हरेला क्लब महिला विंग ने बनबसा बैराज में एसएसबी जवानों के साथ मनाया रक्षाबंधन कार्यक्रम
टनकपुर। रविवार को हरेला क्लब महिला विंग की अध्यक्ष सुमन वर्मा और एसएसबी इंस्पेक्टर सुनील कुमार की की अध्यक्षता में एसएसबी कैंप गड्डा चौकी बनबसा में महिला विंग की समस्त महिला सदस्यों के द्वारा रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समस्त सदस्यों द्वारा ने फौजी भाइयों को राखी बांध कर उनकी लंबी उम्र की कामना की। साथ ही उनसे देश की रक्षा का वचन लिया। हरेला क्लब की बहनों द्वारा भाईयों सहित सीमा पर तैनात सीमा की रक्षा कर रही भाई समान बहनों को भी राखी बांधी। समस्त महिला विंग सदस्य फौजी भाइयों के लिए घर से ही कुमाऊनी पकवान जैसे पुए, बड़े, पूरी आलू के गुटके, फल, मिठाईयां इत्यादि ले गई थीं। समस्त महिला सदस्यों द्वारा फौजी भाइयों को आशीर्वाद दिया।
एसएसबी बनबसा के इंस्पेक्टर सुशील कुमार, एसआई शैलेन्द्र, एसआई आरती एवं समस्त फौजी भाइयों द्वारा महिला विंग को धन्यवाद दिया गया एवं ये भरोसा दिलाया गया की वो हर संभव हमारे देश की रक्षा करते रहेंगे। कार्यक्रम में महिला विंग की संरक्षिका गीता चंद, एमडीएम स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता चंद, सचिव पुष्पा मुरारी, उपसचिव हेमा जोशी, उप कोषाध्यक्ष पार्वती खर्कवाल, कोषाध्यक्ष गीता तिवारी, प्रचार प्रसार मंत्री रेखा बिष्ट, सह प्रचार प्रसार मंत्री हेमलता गड़कोटी, लीला तिवारी, रेनू चंद, ममता चंद, चंद्रकला पांडे, रेखा पांडे, हेमा वर्मा, नीरू बिष्ट, पुष्पा गड़कोटी ज्योत्सना खर्कवाल, भावना खर्कवाल, कल्पना जोशी, रेवती जुकरिया, नेहा पांडे, अनीता नैथानी आदि शामिल रहीं।