चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

लोहाघाट: परिचालकों के विरुद्ध कार्यवाही के विरोध में पांच घंटे जाम रखे रोडवेज बसों के पहिये

Ad
ख़बर शेयर करें -

चालकों के रूट बहाल करने के लिखित आदेश के बाद माने रोडवेज कर्मी, डीएम ने संज्ञान लिया मामले का

चम्पावत/चम्पावत। लोहाघाट डिपो की नैनीताल चलने वाली बस के चालक हरीश जोशी व गिरीश सिंह का बगैर कारण रूट बदले जाने से नाराज चालक परिचालकों ने आज मंगलवार को बसों का संचालन ठप रखा। उन्होंने कार्यवाही के विरोध में प्रदर्शन भी किया। जिसके चलते पांच घंटे तक बसों के पहिये जाम रहे। इस कारण यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मामला संज्ञान में आने पर डीएम ने मंडल महाप्रबंधक को मामले का निपटारा करने के निर्देश दिए। जिसके बाद चालकों को रूट बहाल कर दिया गया। तब जाकर चालक परिचालक बसों के संचालन को राजी हुए।

Ad

लोहाघाट डिपो की चम्पावत से नैनीताल चलने वाली बस के चालक हरीश जोशी एवं गिरीश सिंह को बस के नैनीताल पहुंचने के बाद नैनीताल डिपो के एजीएम के द्वारा जबरन हल्द्वानी भेजा जा रहा था। इतना ही नहीं एजीएम नैनीताल ने मंडल महाप्रबंधक टनकपुर व एजीएम लोहाघाट को दोनों चालकों की शिकायत भी की थी। जिस पर मंडल महाप्रबंधक टनकपुर ने चालकों का पक्ष जाने बिना एजीएम लोहाघाट धीरज वर्मा को दोनों चालकों को नैनीताल रूट से हटाने के लिखित आदेश जारी करने के निर्देश दिए।

एजीएम के लिखित आदेश के बाद लोहाघाट डिपो के रोडवेज कर्मियों में भारी आक्रोश फैल गया और उनके उन्होंने आज मंगलवार को आदेश के विरोध में बसों के चक्के जाम कर दिए। जिस कारण आज सुबह एक भी बस का संचालन नहीं हो पाया। डीएम चम्पावत मनीष कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए मंडलीय महाप्रबंधक टनकपुर को तत्काल मामले के निस्तारण के कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद मंडलीय महाप्रबंधक टनकपुर ने एजीएम लोहाघाट वर्मा को दोनों चालकों का रूट बहाल करने के लिए निर्देशित किया। एजीएम लोहाघाट ने पुराने आदेश को निरस्त करते हुए दोनों चालकों को नैनीताल रूट में बहाल करने का लिखित आदेश जारी किया। इसके बाद रोडवेज कर्मी माने और उनके द्वारा बसों का संचालन शुरू किया गया। तब जाकर यात्रियों व रोडवेज प्रबंधन ने राहत की सांस ली। रोडवेज कर्मियों की हड़ताल के चलते आज लोहाघाट डिपो की बसों के पहिए लगभग 5 घंटे जाम रहे। जिस कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रोडवेज कर्मियों ने कहा किसी भी कर्मचारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कर्मियों के अन्य समस्याओं के लिए संघर्ष जारी रहेगा। रोडवेज कर्मचारियों ने कहा प्रबंधन की लापरवाही के चलते कभी पहले नंबर पर रहने वाला लोहाघाट डिपो आज 13वें नंबर पर पहुंच चुका है। प्रदर्शन करने वालों में हरीश जोशी, गिरीश सिंह, सुभाष मुरारी, ललित जोशी, कैलाश मुरारी, अमर सिंह, सुरेश आर्य, अशोक सिंह, मनोज सिंह, जगदीश जोशी, जीवानंद, महिपाल सिंह, गोपाल भट्ट, पुष्कर भट्ट, ललित भट्ट, तरुण रावल, मदन कुवर, मधुसूदन जोशी, किशन सिंह, नारायण सिंह धोनी, सतीश दीपक, मनोज कुमार, ललित कुमार, नरेश कुमार, गोविंद जोशी, गोपाल गिरी सहित कई चालक व परिचालक शामिल रहे।