उधमसिंह नगरक्राइमनवीनतम

50 रुपए नहीं दिए तो भाई और भाभी पर हमला कर किया अधमरा, दोनों की हालत गंभीर

Ad
ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। पचास रुपए ना देने पर चचेरे भाई ने भाई और भाभी को घर में घुस कर हाथ में पहनने वाले कड़े से पीट-पीटकर घायल कर दिया। आनन-फानन में परिजन दोनों को घायल अवस्था में किच्छा सीएससी ले गए, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रुद्रपुर जिला अस्पताल रेफर किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला किच्छा कोतवाली क्षेत्र का है।

पुलिस को सौंपी गई तहरीर में पीड़ित विकास निवासी वार्ड 6 पुराना गल्ला मंडी ने बताया कि 4 नवम्बर को वह रात को पीलीभीत से किच्छा घर पहुंचा था। जिसके बाद वह होटल खाना लेने के लिए बाजार की ओर जा रहा था। तभी मोहल्ले के चौराहे पर उसका चचेरा भाई शिवम उसे मिला। इस दौरान उसने 50 रुपए की डिमांड कर दी, उसके द्वारा होटल से आने के बाद पैसे देने की बात कही गई। जिसके बाद उसके चचेरे भाई ने उसके साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज करने लगा। जिसके बाद वह चौराहे से घर लौट आया।

Ad

जैसे ही वह घर पहुंचा तो उसका चचेरा भाई भी पीछे से घर के अंदर घुस आया और उस पर लोहे के कड़े से वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। इस दौरान उसके नाक और आंख में चोटें आई हैं। बीच बचाव करने आई पत्नी के साथ आरोपी ने मारपीट की। दोनों घायलों को इलाज के लिए किच्छा अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को रुद्रपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। किच्छा कोतवाली के एसएसआई राजेंद्र मुनियाल ने बताया है कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।