नैनीताल

चालान कटा तो भड़क उठा सीपीयू कर्मी, पुलिस कर्मी से भिड़ा, वीडियो बना कर देने लगा धमकी!

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। काली वर्दी वाली पुलिस यानी कि सीपीयू यातायात नियमों को तोड़ने वालों का चालान करती है। ऐसे में सीपीयू को देखकर वाहन सवार चालान से बचने के लिए गलियाों का रास्ता पकड़ लेते हैं, लेकिन ऐसा मामला सामने आया है कि पुलिस ने सीपीयू कर्मी का ही चालान काट दिया। ये मामला कोतवाली के भीतर हुआ। चालान करे को लेकर लोगों की बात नहीं सुनने वाली सीपीयू के कर्मचारी को यह बात इतनी बुरी लग गई कि वह पुलिस कर्मी से उलझ गया। इतना ही नहीं उस पर एक अधिकारी से बदतमीजी का भी आरोप लग रहा है। सीपीयू कर्मी ने वाहनों का वीडियो बनाकर मुख्यालय भेजने की धमकी तक दे डाली। सरेआम हुआ यह मामला अब चर्चा का विषय बना हुआ है। बात आला अधिकारियों के कानों तक भी पहुंच चुकी है।

कोतवाली और पुलिस बहुउद्देशीय भवन में जितने अधिकारी और कर्मचारी नहीं हैं, उससे कहीं ज्यादा वाहन कोतवाली परिसर में खड़े रहते हैं। जब कोतवाली के सभागार में किसी भी तरह का पुलिस कार्यक्रम आयोजित किया जाता है कि वाहनों को खड़ा करने तक की जगह नहीं होती। अब हुआ यूं कि कोतवाली में आम दिनों की अपेक्षा वाहन अधिक थे। जगह न मिलने पर सीपीयू कर्मी ने हॉक वाहन को बाइक के पीछे खड़ा दिया। जिससे अन्य वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया। इसी बीच वहां से सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी गुजरे और जब वह फंसे तो इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कोतवाली पुलिस से सीपीयू के हॉक का चालान करने को कहा। कोतवाली के एक सिपाही ने चालान भी कर दिया और इसी पर हॉक सवार सीपीयू कर्मी नाराज हो गया। उसकी और सिपाही के बीच गहमा-गहमी हो गई। तभी वहां एक और पुलिस अधिकारी पहुंच गए और उनकी भी सीपीयू कर्मी से बहस हो गई। बताया जा रहा है कि वहां मौजूद कुछ आम लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया। यह मामचा चर्चा का विषय बना रहा। हद तो तब हो गई जब सीपीयू कर्मी ने बुधवार को कोतवाली पहुंचकर सभी पुलिसकर्मियों के वाहनों के वीडियो बना लिए। धमकी देने लगा कि सबके खिलाफ कार्रवाई करवाऊंगा। काफी देर तक चले विवाद के बाद मामला शांत हुआ। मामले में एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। हॉक का चालान करने की बात सही है। इस मामले में दोनों पक्षों से बात की जाएगी।

Ad