यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा ने जोर पकड़ा तो सीएम धामी यशपाल आर्य के घर पहुंचे नाश्ता करने …


कुछ दिनों पहले पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद पर दलित को बैठाने की बात की थी। रावत के इस बयान पर राजनीति काफी गरमा गई थी। अब इधर भाजपा नेता व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। हरीश रावत के दलित को सीएम बनाये जाने की वकालत और यशपाल आर्य के वापस कांग्रेस में आने की चर्चा के बीच गहरा संबंध माना जा रहा है। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह सुबह कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के घर जा पहुंचे और एक घंटे तक उनके साथ रहे। सीएम धामी के यशपाल आर्य के यमुना कालोनी स्थित आवास पर जाने को लेकर उत्तराखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है। दरअसल चुनाव से पहले उत्तराखंड की राजनीति में काफी हलचल नजर आ रही है। भाजपा में आये हुये कांग्रेस नेताओं को लेकर चर्चा है कि कांग्रेस पृष्टभूमि के नेताओं को लेकर बीजेपी में पूरी तरह सहज माहौल नहीं है। यद्यपि अभी किसी नेता ने स्पष्ट रूप से कोई ऐसा बयान नहीं दिया है। विधायक उमेश काऊ के साथ हुई घटना को लेकर विपक्ष भी सवाल उठाता रहा है। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य उत्तराखंड में दलित समाज में एक बड़े कद के नेता के तौर पर जाने जाते हैं। यशपाल आर्य कभी कोई विवादास्पद बयान नहीं दिया, लेकिन परिस्थितियों और माहौल के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ब्रेकफास्ट डिप्लोमेसी सीधे तौर पर सभी का मान सम्मान बनाये रखकर साथ लेकर चलने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि अपनी इन्हीं कोशिशों में सीएम धामी अन्य कई नेताओं के साथ चाय पर चर्चा या डिनर पर चर्चा भी कर सकते हैं। बहरहाल राज्य की राजनीति एक बार फिर कुछ नये समीकरणों की ओर संकेत करती नजर आ रही है। होगा क्या यह आने वाले कल की बात है।

