चम्पावत जिले के बाराकोट ब्लाक की फरतोला सीट से निर्दलीय योगेश बने जिला पंचायत सदस्य, किसे कितने वोट मिले देखें …
चम्पावत। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हॉट सीटों में से एक विकास खंड बाराकोट के जिला पंचायत की फरतोला सीट के अंतिम चुनाव परिणाम सामने आ गए हैं। इस सीट पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। यहां निर्दलीय योगेश जोशी ने भाजपा प्रत्याशी प्रकाश मेहता को हरा दिया है। योगेश जोशी को कुल 1944 वोट मिले हैं। वहीं भाजपा के प्रत्याशी प्रकाश मेहता को 1680 वोट मिले हैं।

