उधमसिंह नगर

काशीपुर में पकड़ा गया चम्पावत जिले का वन्य जीव तस्कर, महिला समेत तीन को किया गया है गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंह नगर जिले की पुलिस ने वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की है। एक महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से 02 फिट 8 इंच लंबा व 4 किलो से अधिक वजनी हाथी दांत बरामद हुआ है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर के आदेशानुसार पुलिस टीम द्वारा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत 03 अभियुक्तगणों से अवैध हाथी दांत बरामद किया गया। उपरोक्त मामला वन्य जीव संरक्षण अधिनियम से संबंधित होने के कारण अग्रिम कार्रवाई वन विभाग से की जाएगी। आईटीआई थाना पुलिस और वन विभाग की टीम ने एक महिला और दो पुरुषों को अलीगंज रोड स्थित बांसखेड़ा प्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से बरामद हाथी दांत की अंतरराष्ट्रीय कीमत 12 लाख रुपये बताई जा रही है। काशीपुर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से बरामद प्रतिबंधित हाथी दांत की अंतरराष्ट्रीय कीमत 12 लाख रुपये है। उन्होंने कहा कि अवैध तस्करी में संलिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तार अभियुक्त –
1- देवेंद्र सिंह पुत्र इंद्र सिंह निवासी गाना सेंटर कालीपुर पोस्ट देवलचौड हल्द्वानी
2- मनोज बोरा पुत्र खड़क सिंह बोरा निवासी हरिपुर लालमणि गना सेंटर
3- सुखमणि देवी पत्नी राम सिंह रावत निवासी पंचेश्वर कोट हरखेड़ा चम्पावत।