उत्तराखण्डउधमसिंह नगरनवीनतम

मां ने ही ‘उजाड़ा’ बेटी का घर! शादी से ठीक पहले दामाद के साथ भागी, उत्तराखंड में मिली लोकेशन

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से अपने होने वाले दामाद के साथ गायब हुई महिला की लोकेशन उत्तराखंड में मिली है। दोनों को ढूंढती हुई यूपी पुलिस भी उत्तराखंड पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि दोनों यूपी के अलीगढ़ से बस में बैठकर उत्तराखंड पहुंचे हैं। महिला अपनी बेटी की शादी से कुछ दिन पहले ही घर से रखे जेवरात और रुपये लेकर होने वाले दामाद के साथ चली गई थी, तभी से परिजन और पुलिस दोनों की तलाश में जुटे हुए हैं।

Ad

मामला अलीगढ़ के मडराक इलाके का है। दरअसल, जो महिला गायब हुई है, उसकी बेटी की आगामी 16 अप्रैल को शादी होनी थी। पुलिस को दी गई शिकायत में महिला के परिवार का आरोप है कि बेटी के शादी के कुछ दिन पहले ही महिला अपने होने वाले दामाद के साथ गायब हो गई है। इस मामले में महिला की बेटी और पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला की गुमशुदगी दर्ज की है।

पुलिस की दी गई शिकायत में महिला की बेटी ने पुलिस को बताया है कि शादी से करीब एक महीने पहले ही उसके होने वाले पति ने एक फोन भेजा था, लेकिन उस फोन से उसकी मां ही अपने होने वाले दामाद से देर देर तक बातें करने लगी। इसी बीच दोनों की नजदीकियां बढ़ीं। घर में शादी के कारण हर तरफ खुशी का माहौल था। इसी बीच मां अचानक घर से गायब हो गई। घरवालों ने छानबीन की तो पता चला कि मां अपने साथ बेटी की शादी के 5 लाख के गहने और करीब 3 लाख रुपये नकद भी लेकर चली गई है।

बीते दिनों से यूपी पुलिस महिला और उसके होने वाले दामाद को जगह-जगह ढूंढ़ रही है। अब यूपी पुलिस को दोनों की लोकेशन उत्तराखंड में रुद्रपुर में मिली है। यूपी पुलिस भी दोनों की तलाश में रुद्रपुर पहुंच चुकी है। हालांकि, अभी तक दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अलीगढ़ के पुलिस एक अधिकारी ने बताया कि वो फिलहाल ज्यादा कुछ जानकारी तो नहीं दे सकते हैं, लेकिन इतना जरूर बता सकते हैं कि दोनों की लोकेशन रुद्रपुर में मिली है। यूपी पुलिस टीम रुद्रपुर में अपने काम में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि महिला का होने वाला दामाद उत्तराखंड के रुद्रपुर में ही नौकरी करता है। अब पुलिस उस जगह पर उसके साथ काम करने वाले लोगों से भी पूछताछ करेगी। बता दें कि, महिला घर में रखे 3 लाख रुपये और 5 लाख के जेवरात भी साथ लेकर गई है।

Ad