… क्या कमल रावत लड़ सकेंगे चुनाव? हाईकोर्ट की डबल बैंच के फैसले के बाद बन रही है संभावना…
चम्पावत। चम्पावत जिले की सबसे खास सीट बन चुकी जिला पंचायत सीट भंडारबोरा से पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल रावत का नामांकन रद्द होने से मैदान में में भाजपा समर्थित प्रत्याशी शैलेश जोशी और निर्दलीय अशोक मेहरा मैदान में थे। नामांकन रद्द होने के बाद कमल रावत ने हाई कोर्ट में नामांकन रद्द होने को लेकर चुनौती दी थी, जिसमें सिंगल बेंच से याचिका को निरस्त कर दिया गया था। जिसके बाद कमल रावत ने हाईकोर्ट डबल बेंच में याचिका लगाई थी। जानकारी के अनुसार डबल बेंच से कमल रावत के पक्ष में फैसला सुनाया है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। अब सवाल यह है कि क्या वह चुनाव में प्रतिभाग कर सकेंगे। अगर वह चुनाव मैदान में उतरते हैं तो उन्हें चुनाव चिन्ह कब मिल पाएगा। बता दें कि भाजपा प्रत्याशी शैलेश जोशी ने रिटर्निंग ऑफिसर को उनके द्वारा एक मुकदमे की जानकारी छुपाने की शिकायत की थी जिसके बाद कमल रावत का नामांकन रद्द हो गया था।


कमल रावत ने अपनी सफाई में कहा था कि उनका यह मामला निस्तारित हो गया था तथा वह दोषी नहीं थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डबल बेंच में भी कमल रावत की वरिष्ठ अधिवक्ता ममता बिष्ट ने इस बात को कोर्ट के समक्ष रखा की पूर्व में दर्ज मामला निस्तारित हो गया था। इसी के साथ ही कमल रावत एक बार फिर चुनाव लड़ने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।




