उत्तराखण्डनवीनतम

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा UKPSC – Lower PCS परीक्षा की मैरिट लिस्ट जारी की, रोल नंबर समेत पूरी लिस्ट देखें…

ख़बर शेयर करें -
टनकपुर की जिये पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी के होनहार छात्र मोहित सिंह देऊपा ( UKPSC – Lower PCS ( N. Tehsildar) परीक्षा में 11वीं रैंक प्राप्त की है। पूर्व में FRO ( वन क्षेत्राधिकारी ) परीक्षा में 3rd रैंक प्राप्त की थी। इससे पहले रक्षा मंत्रालय में Junior Engineer के पद से त्यागपत्र दिया था। मोहित के चयन पर जिये पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी के सदस्यों ने बधाई दी है।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार
संख्याः- 179/07/LowerSub-21/G-1/2022-23
चयन परिणाम
दिनांकः 12 फरवरी, 2024
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के रिक्त 191 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन सं० A-2/E-2/Lower Subordinate/2021, दिनांक 09 अगस्त, 2021 एवं आयोग कार्यालय द्वारा विज्ञप्ति / शुद्धि-पत्र सं0 249/17/E-2/स०रा०अ०अधि० से०/2019-20, दिनांक 14 जनवरी, 2022 को प्रकाशित किया गया था। उक्त विज्ञापित पदों के सापेक्ष दिनांक 28.08.2022 को सम्पन्न मुख्य (लिखित) परीक्षा, दिनांक 26 दिसम्बर, 2023 से 24 जनवरी, 2024 को सम्पन्न साक्षात्कार परीक्षा एवं दिनांक 30 जनवरी, 31 जनवरी एवं 01 फरवरी, 2024 को सम्पन्न शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर निम्नलिखित अनुक्रमांकों के अभ्यर्थियों को उनके ऑनलाइन आवेदन में दी गयी पदों की वरीयतानुसार श्रेष्ठताक्रम (Merit) में पदवार चयनित किया गया है-