चंपावत

लोहाघाट में राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला कराटे एसोसिएशन की ओर से राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के 18 पदक विजेताओं का सम्मानित किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बिष्ट के दिशा-निर्देशन पर रविवार को हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, विशिष्ट अतिथि अद्वैत आश्रम मायावती के अध्यक्ष शुद्धिदानंद, गीतांजलि सेवा संस्थान के अध्यक्ष सतीश पांडेय और एसओ मनीष खत्री ने खिलाडिय़ों को सम्मानित किया।


प्रतियोगिता में दीया जोशी, देविना कन्याल, जतिन जोशी, दीशु अधिकारी, नताली गड़कोटी, पीयूष बोहरा और सुनील सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। मयंक दुग्ताल, आरुष खर्कवाल, देविना कन्याल, पीयूष बोहरा और नताली गड़कोटी ने रजत पदक जीता। वहीं किरन राय, मयंक दुग्ताल, मानवी ढेक, जतिन जोशी, अभीराज और दिव्या गोस्वामी ने कांस्य पदक जीता है। कार्यक्रम में सभी को सम्मानित किया गया। संचालन प्रशिक्षक दीपक अधिकारी ने किया। बताया कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी इस साल अगस्त में दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे। इस मौके पर विनोद बगौली, डॉ. ज्ञान प्रकाश शर्मा, बीओ जसवंत खड़ायत आदि मौजूद थे।