पेट्रोल की बोतल लेकर SSP के दफ्तर पहुंची महिला! पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
जमीनी विवाद को लेकर एक महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया
रुद्रपुर। रुद्रपुर पुलिस कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब संपत्ति विवाद को लेकर एक महिला हाथ में ज्वलनशील पदार्थ ले कर एसएसपी कार्यालय पहुंची। जैसे ही महिला कार्यालय गेट में पहुंची तो पुलिस कर्मियों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। हालांकि महिला को समझाने के बाद अधिकारियों से मुलाकात कराई गई। जहां पर उन्होंने महिला की हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद महिला शांत हुई।
शहर के आवास विकास की रहने वाली एक महिला प्रॉपर्टी विवाद के चलते आत्मदाह की चेतावनी देते हुए एसएसपी कार्यालय पेट्रोल लेकर पहुंची। इस दौरान पुलिस की सूझबूझ के चलते पीड़ित महिला को एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी से मिलवाया गया, इसके बाद महिला को पुलिस ने जांच के बाद निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दरअसल, ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र आवास विकास निवासी महिला का अपने देवर से संपत्ति का विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। महिला ने बताया कि उसका देवर 28 साल तक उसके घर पर रहा।
जिसके बाद देवर ने दिनेशपुर और ट्रांजिट कैंप में घर बना लिया। तीन साल पूर्व वह अपने परिवार के साथ ट्रांजिट कैंप में अपने घर में रहने लगा। आरोप है कि देवर अब आवास विकास स्थित मकान में कब्जा करना चाहता है। जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है। शुक्रवार को उसे आवास विकास चौकी में बुलाया गया था। जब वह चौकी में पहुंची तो उसके देवर ने स्थानीय पार्षद और पुलिस की मदद से विवादित मकान का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया।
जिससे नाराज महिला ने पुलिस प्रशासन ने मकान में कब्जा दिलाने की मांग की थी। कब्जा न मिलने पर आत्महत्या की धमकी दी थी। महिला पेट्रोल की बोतल हाथ में लेते हुए एसएसपी कार्यालय आ धमकी, लेकिन एसएसपी कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मियों की सूझबूझ से महिला के हाथ में रखी बोतल को लिया गया, बल्कि महिला की मुलाकात एसपी सिटी से कराई गई। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी के आश्वासन के बाद महिला शांत हुई और अपने घर लौट गई।
एसपी सीटी उत्तम सिंह नेगी बताया कि संपत्ति विवाद को लेकर एक महिला कार्यालय पहुंची थी। उसके द्वारा बताया कि उसका देवर मकान पर कब्जा करना चाहता है। मामला कोर्ट में चल रहा है। थाना ट्रांजिट कैंप इंस्पेक्टर और आवास विकास चौकी इंचार्ज को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं, जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
किशोरी ने युवकों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, अश्लील वीडियो बनाकर दी धमकी, मुकदमा दर्ज
रामनगर में एक किशोरी ने दो युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है.
Ramnagar Girl Physical Abuse Case
कॉन्सेप्ट इमेज (Photo-ETV Bharat)
author img
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : December 21, 2025 at 10:15 AM IST
2 Min Read
Choose ETV Bharat
रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में एक 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाए जाने का गंभीर मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम समेत अन्य संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. सीओ सुमित पांडे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की दी धमकी: पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को दो नाबालिग आरोपियों ने किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म किया. आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने घटना का अश्लील वीडियो भी बना लिया. इसके बाद उन्होंने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने और किशोरी को जान से मारने की धमकी दी. धमकियों से भयभीत किशोरी कुछ समय तक चुप रही, लेकिन बाद में उसने साहस जुटाकर पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. किशोरी की आपबीती सुनते ही परिजन तुरंत रामनगर कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी.
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: तहरीर मिलते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की और दोनों नाबालिग आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. सीओ सुमित पांडे ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की गहन जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आवश्यक चिकित्सकीय परीक्षण की प्रक्रिया भी पूरी कराई जा रही है.
आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस: वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर लगातार दबिश दी जा रही है. घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश और चिंता का माहौल है. स्थानीय लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में कानून के तहत नियम अनुसार कार्रवाई की जायेगी.

