क्राइमजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत # बाराकोट में महिला का शव पेड़ से लटका मिला, हत्या की आशंका

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। विकास खंड बाराकोट के पोखरीखाल निवासी एक विवाहिता का शव पेड़ से लटका मिला है। मृतका के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आठ साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था।
बाराकोट के पोखरीखाल में शुक्रवार रात सुशीला अधिकारी (28) पत्नी प्रकाश सिंह अधिकारी का शव घर से करीब 200 मीटर दूर पेड़ पर लटका हुआ मिला। लोगों ने दुपट्टे से शव को पेड़ पर लटकता देख इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी। एसओ जसवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में गई पुलिस की टीम ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के पिता कुंदन सिंह माहरा और बहन अंकिता माहरा ने बताया है कि सुशीला का पति घर आने पर अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। शुक्रवार को भी सुशीला से मारपीट की गई थी। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया है कि मृतका का पति पुणे में एक ट्रांसपोर्ट में काम करता है, जो 10 दिसंबर को बाराकोट पहुंचा था। लोगों ने बताया कि वर्ष 2014 में दोनों का प्रेम विवाह हुआ था। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Ad
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड