टनकपुर # आईटीआई कर्मियों का कार्य बहिष्कार जारी
टनकपुर। उत्तराखण्ड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ, जिला चम्पावत के समस्त सदस्य/ कर्मचारी अनुदेशक, कार्यदेशक, भण्डारी संवर्ग अपने छः सूत्रीय लम्बित मागों के निस्तारण हेतु काली पट्टी बांध कर 11 बजे से 1 बजे तक कार्य बहिष्कार कर विरोध में रहे। जिला मंत्री गिरीश चन्द्र जोशी ने बताया कि संघ की मांगों में कार्यदेशक से प्रधानाचार्य श्रेणी 2 पर पदोन्नती, अनुदेशक से कार्यदेशक पद पर 100 प्रतिशत विभागीय पदोन्नती, अनुदेशक व कार्यदेशक का नाम टेक्निकल आफीसर व सीनियर टेक्निकल आफीसर करने, विभागीय ढांचे का पुनर्गठन निदेशालय की कार्यप्रणाली में सुधार करने तथा कनिष्ठ अभियन्ता की भांति काल्पनिक वेतन वृद्धि के लाभ हेतु सांकेतिक रूप से काली पटटी बांध कर दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में आज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान टनकपुर के कार्मिकों ने काली पट्टी बांध कर दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर विरोध व्यक्त किया। विरोध में जिला अध्यक्ष नितिन शास्त्री, जिला सचिव गिरीश जोशी, कोषाध्यक्ष प्रकाश जोशी, विनोद कुमार टम्टा, उमेश गढकोटी, सुनील कुमार, मोहन जोशी, नवल ओली, शांती मेहरा, शैली, राजेन्द्र कौर, पवन वर्मा, विनोद राना आदि शामिल रहे।