जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत के सेलाखोला में बनेगा कामकाजी महिला छात्रावास

ख़बर शेयर करें -




चम्पावत। जिला मुख्यालय में कामकाजी महिलाओं के लिए कामकाजी छात्रावास का निर्माण शीघ्र होगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने अवगत कराया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप जिला मुख्यालय चम्पावत में जिले की कामकाजी महिलाओं के लिए कामकाजी महिला छात्रावास का निर्माण किया जाना है। इसके लिए जिला मुख्यालय के सेलाखोला में आठ नाली सरकारी भूमि बाल विकास विभाग चम्पावत के नाम हस्तांतरण कर दी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि ​बनने वाले छात्रावास में 50 बेड के साथ ही अन्य सुविधाएं होंगी। इसको लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि कामकाजी महिला छात्रावास के निर्माण को लेकर शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजें।

Ad