टनकपुरनवीनतम

इंजीनियरिंग कॉलेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और वन्यजीव संरक्षण पर हुई कार्यशाला

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान में एक दिवसीय उद्यतन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञों द्वारा छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और वन्यजीव संरक्षण के संबंध में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कॉलेज के निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। प्रथम सत्र स्काईलाइन विश्वविद्यालय, संयुक्त अरब अमीरात के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विभाग के प्रोफेसर डॉ. मानस रंजन द्वारा लिया गया। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित विषय पर व्याख्यान दिया। जिस पर छात्रों को आश्चर्य हुआ और उसके प्रति रुचि भी बढ़ी। दूसरा सत्र भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के वैज्ञानिक डॉ. नवीन चंद्र जोशी और उनकी टीम द्वारा लिया गया। जिसमें वन्यजीव संरक्षण के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग करने की बात की गई। उन्होंने और उनकी टीम ने प्रस्तुति में दिखाया कि वन्यजीव डेटा का विश्लेषण करने के लिए जीआईएस, सेंसर अलार्म कैमरों का उपयोग आदि जैसी विभिन्न प्रकार की प्रौद्योगिकियों का उपयोग किया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने की। इस अवसर पर शिक्षक चरिता पंत, साहिबा ख़ानुम, हिमांशु गौतम और प्रियंका पांडेय उपस्थित रहे। इसमें 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और इस कार्यक्रम का संचालन रुद्रांश जोशी और उत्तम तिवारी (बीटेक सेकंड ईयर) ने किया।