नैनीताल

वाह री व्यवस्था! घर में खड़ी है स्कूटी, त्रिपुरा में कटे तीन-तीन ऑनलाइन चालान

ख़बर शेयर करें -

ऊधमसिंह नगर के दिनेशपुर के वार्ड नंबर एक निवासी युवक की स्कूटी घर में खड़ी है। नवंबर 24 से फरवरी 25 के बीच इस स्कूटी के तीन-तीन चालान कटे और वह भी त्रिपुरा में। परेशान वाहन स्वामी ने इसकी जानकारी दिनेशपुर थाना प्रभारी के साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारियों को दी है।

Ad

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वार्ड नंबर एक गांधी नगर निवासी राहुल पाटनी ने शिकायती पत्र में कहा कि उसके पास स्कूटी है, जिसका नंबर यूके 06 बीबी 3055 है। इस स्कूटी का तीन चालान सात नवंबर 2024, 21 फरवरी व 28 फरवरी 2025 को कटा। सभी चालान त्रिपुरा राज्य में कटे हैं जबकि वाहन ऊधमसिंह नगर में उनके पास है। उन्हें शक है कि उनके वाहन की नंबर प्लेट लगाकर कोई उपयोग में ला रहा है। उन्होंने जांच की मांग की है। एआरटीओ बीके सिंह ने कहा कि शिकायती पत्र अभी नहीं मिला है। यदि मिला तो इसकी जांच कराई जाएगी।

Ad Ad Ad