नवीनतम

चम्पावत : शिक्षण संस्थानों के पास पीली मार्किंग, स्कूल-कॉलेज के पास तंबाकू एवं धूम्रपान उत्पादों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर जनपद में नशा मुक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शिक्षण संस्थानों के आसपास 100 गज की परिधि में पीली मार्किंग की कार्यवाही जारी है। इस मार्किंग का उद्देश्य स्पष्ट करना है कि इस परिधि के भीतर किसी भी प्रकार के तंबाकू और धूम्रपान उत्पादों की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि यदि कहीं भी इस प्रतिबंध का उल्लंघन पाया जाता है, तो संबंधित विक्रेता के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस कदम से न केवल बच्चों और युवाओं को नशे के हानिकारक प्रभावों से सुरक्षित रखा जाएगा, बल्कि समाज में नशा मुक्त वातावरण के निर्माण की दिशा में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। डीएम ने कहा है कि सामाजिक भागीदारी ही नशा मुक्त समाज के निर्माण की कुंजी है। इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और युवाओं की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे इस अभियान में सहयोग करें और बच्चों एवं युवाओं को नशे की लत से बचाने में योगदान दें। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान सतत जारी रहेगा और न केवल बिक्री, बल्कि शिक्षण संस्थानों के आसपास नशा से संबंधित सभी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड