टनकपुरनवीनतम

योग गुरू नवदीप जोशी राष्ट्रीय गौरव सम्मान से हुए सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। महर्षि दयानंद सरस्वती के 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में दिव्य योगमय संस्थान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में योग द्वारा समाज को बेहतर स्वास्थ्य देने का उल्लेखनीय योगदान देने के लिए योग गुरू नवदीप जोशी को आईएमए सभागार गजियाबाद में राष्ट्रीय गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में मंगू सिंह त्यागी चेयरमैन पूर्व राष्ट्रीय पादप ओषधि बोर्ड आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं योगाचार्य सुदर्शन द्वारा दिया गया। राष्ट्रीय सेमिनार में डॉ. दिवाकर, डॉ. संजय, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. शशि, डॉ. ऋचा सूद आदि देश- विदेश के एलोपैथी, होम्योपैथी, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा के तमाम चिकित्सक उपस्थित रहे।