नवीनतमनैनीतालहादसा

सड़क हादसे में एक सिपाही की मौत, खटीमा का रहने वाला था

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। भोटियापड़ाव पुलिस चौकी में तैनात सिपाही को चोरगलिया में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंद दिया। सिपाही फील्ड सपोर्ट टीम (एफएसटी) में शामिल था और रात्रि ड्यूटी कर बाइक से सितारगंज जा रहा था।

कोतवाल उमेश कुमार मलिक के अनुसार सिपाही कुछ दिनों से घर से ही ड्यूटी कर रहा था। चुनाव में उसकी ड्यूटी एफएसटी में लगी थी। रविवार रात उसने ड्यूटी की। सोमवार सुबह बाइक से सितारगंज जा रहा था। सुबह आठ बजे चोरगलिया में एसआर पेट्रोल पंप के पास पहुंचा। इसी बीच उसकी बाइक की सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर हो गई और वह ट्राली के नीचे आकर कुचल गया। पुलिस ने 108 एंबुलेंस से आशिक को एसटीएच पहुंचाया। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, एसपी क्राइम हरबंस सिंह, सीओ नीतिन लोहनी, कोतवाल उमेश मलिक मोर्चरी पहुंचे।

जानकारी के अनुसार मूलरूप से खटीमा के पीलीभीत रोड स्थित ग्राम नौसर निवासी 40 वर्षीय आशिक अली पुत्र शाहिद अली वर्ष 2007 में बतौर सिपाही पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था। इन दिनों वह सितारगंज में किराए का कमरा लेकर पत्नी व 11 साल की बेटी के साथ रहता था। मृतक आशिक अली के पिता शाहिद अली ने बताया कि उनके पांच बच्चे हैं। जिसमें आशिक सबसे बड़ा था। दूसरा बेटा नैनीताल में फायरमैन व तीसरा बेटा आईआरबी बैलपड़ाव में तैनात है। दो बेटियों की शादी कर चुके हैं। सिपाही की मौत पर एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने शोक जताया है। राजकीय सम्मान के साथ सिपाही को सुपुर्द खाक किया जाएगा।