प्रदेश के हर वेलनेस सेंटर में कराएंगे योग : डॉ. धन सिंह रावत, इसी सत्र से शुरू होगा चम्पावत का नर्सिंग कॉलेज
चम्पावत। स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों के अस्पतालों की खामियों को 100 दिन के भीतर दूर कर दिया जाएगा। गुरुवार को यहां पत्रकार वार्ता में शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहाड़ के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए विशेष सुविधा दी जा रही है। दवाओं से लेकर विभिन्न जांचों की निशुल्क व्यवस्था किए जाने से सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर भरोसा जगा है। इसी वजह से ओपीडी 25 हजार से बढ़कर 35 हजार हो गई है। सूबे में एएनएम, नर्स, लैब तकनीशियन के पद भरे जा रहे हैं। कोविड काल में रखे गए दो हजार वार्डब्वायों को फिर से काम पर रखा जा रहा है। प्रदेश के 1400 वेलनेस सेंटरों में आने वाले लोगों को एक घंटे का योग का अभ्यास कराया जाएगा। इसके लिए नियुक्त किए जाने वाले योग प्रशिक्षकों को 250 रुपये प्रति पीरियड दिया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर विकासखंड में दस-दस नशामुक्त कैंपस बनाए जाएंगे। इसमें जागरूकता अभियान से लेकर नशे से दूर रहने के टिप्स दिए जाएंगे। 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस पर शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्राम्य विकास विभाग पांच लाख लोगों को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई जाएगी। तंबाकू के सेवन में कमी करने से कैंसर के रोग को 90 प्रतिशत तक कम किए जाने का दावा किया है। गुणवत्तायुक्त शिक्षा के अलावा स्कूलों में भारतीय ज्ञान आधारित परंपरा को भी शिक्षा से जोड़ा जाएगा। चुनाव प्रचार के लिए तल्लादेश जाने से पूर्व डॉ. रावत ने कहा कि चंपावत मुख्यमंत्री उपचुनाव में रिकार्ड मतों से विजयी होंगे। उनकी जीत से इस क्षेत्र में विकास की लंबी लाइन खिंचेगी। कांग्रेस ने उपचुनाव से पहले ही समर्पण कर दिया है।
इसी सत्र से शुरू होगा चम्पावत का नर्सिंग कॉलेज
चम्पावत जिले में इसी सत्र से एकीकृत नर्सिंग कॉलेज (आईएनसी) शुरू हो जाएगा। अगले चार महीने से एएनएम और जीएनएम की कक्षाओं का संचालन होगा। उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इसके संकेत दिए हैं। चम्पावत में 2015 में स्वीकृत आईएनसी की जमीन की तलाश के बाद ताराचौड़ पुनेठी में 2016 से भवन निर्माण का काम शुरू हुआ। 23.62 करोड़ रुपये से बनने वाले कॉलेज भवन में कक्षा भवन, प्रशासनिक भवन और छात्रावास का निर्माण तकरीबन पूरा हो चुका है। 267 छात्र-छात्राओं की क्षमता वाले नर्सिंग कॉलेज का इसी सत्र में संचालन हो जाएगा। इसकी मान्यता के लिए आवेदन किया जा रहा है। इससे छात्र-छात्राओं को नर्सिंग की पढ़ाई के लिए दूसरी जगह नहीं जाना होगा। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल का कहना है कि भवन का काम पूरा हो गया है। बिजली, पानी कनेक्शन सहित छिटपुट काम बाकी है। इसके बाद भवन का हस्तांतरण होगा।
वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रावत का कहना है कि चम्पावत का नर्सिंग कॉलेज भवन में पूरा होने को है। पाठ्यक्रम संचालन के लिए भारतीय नर्सिंग परिषद के मानक के अनुरूप पदों का सृजन करने और नर्सिंग कॉलेज के छात्रों को आभ्यासिक प्रशिक्षण दिए जाने के लिए नर्सिंग कॉलेज की संबद्धता राजकीय अस्पताल से किए जाने की प्रक्रिया शासन स्तर पर चलाई जा रही है। कॉलेज की मान्यता की पत्रावली पूरी होने के बाद स्टाफ की तैनाती कर दी जाएगी। चंपावत के नर्सिंग कॉलेज का संचालन 2022-23 सत्र से शुरू करा दिया जाएगा।