देहरादूननवीनतम

देहरादून : आपरेशन के दौरान युवक की गई जिंदगी, डाक्टर पर गंभीर आरोप

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक युवक की जिंदगी चली गई। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के लाडपुर के कांवली रोड निवासी 30 वर्षीय अजय सोनकर को बीते मंगलवार को अचानक से पथरी का दर्द उठा। इसके बाद अजय के परिजन उन्हें गाल ब्लैडर ( पित्त की थैली ) के ऑपरेशन के लिए रायपुर थाना क्षेत्र के प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचे, जहां पर उन्हें चेकअप के बाद ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया।

Ad


अजय बुधवार की दोपहर तक पूरी तरह से सामान्य थे और वह खुद अपने पैरों पर चलकर ऑपरेशन थिएटर में गए थे। जिसके बाद अजय की पथरी का ऑपरेशन किया गया। तभी अचानक से रात के समय अस्पताल प्रशासन ने अजय के परिजनों को सूचना दी की अजय की मौत हो गई। जिससे उनके परिजनों में कोहराम मच गया। अजय की मौत की खबर सुनते ही उनके परिजनों ने डॉक्टर पर ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की अजय के पेट मे गलत जगह चीरा लगाया गया। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर शराब के नशे में अजय का ऑपरेशन करने पहुंचे थे। अजय के परिजन और स्थानीय लोगों ने अस्पताल में खूब हंगामा किया। जिसके बाद देर रात वो रायपुर थाने पहुंचे जहां पर उन्होंने डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची। अफसरों ने जैसे तैसे मामले को शांत करवाया। पुलिस प्रशासन की टीम ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर देहरादून कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस प्रशासन की टीम ने आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लिया है।

जानकारी मिली है कि अटल आयुष्मान में धांधली करते हुए अस्पताल के निदेशक ने सर्जरी के लिए किसी अन्य चिकित्सक को भेजा। अजय ऑपरेशन के लिए खुद चलकर अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन वह ऑपरेशन में बरती लापरवाही की भेंट चढ़ गए। डॉक्टर पर आरोप लगा है कि उन्होंने मरीज के परिजनों के साथ दादागिरी भी की और उनसे अतिरिक्त पैसों की फरमाइश भी की। जिसके बाद मृतक के परिजन आक्रोशित हो उठे और उन्होंने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मृतक अजय घर के इकलौते बेटे थे। जिनकी शादी करीब 3 साल पहले हुई थी। वहीं अजय की पत्नी 7 माह की गर्भवती है।