जिला पंचायत प्रशासक ने प्रभारी जिलाधिकारी से भेंट की

चम्पावत। जिला पंचायत प्रशासक ज्योति राय ने प्रभारी जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा से भेंट कर पूर्णागिरि क्षेत्र में हो रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। साथ ही अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया।

बुधवार को कलक्ट्रेट में जिला पंचायत प्रशासक ज्योति राय ने प्रभारी जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा से मुलाकात कर उन्हें पूर्णागिरि क्षेत्र में हो रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। साथ ही अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। अपर जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए समाधान किया तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को जिला पंचायत द्वारा लंबित पेमेंट को तत्काल किए जाने तथा अन्य समस्याओं का त्वरित निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने सड़क संचालन के लिए सभी लगभग 14 लाख के एस्टीमेट अनुमोदित होने की जानकारी दी। इस दौरान जिला पंचायत के सदस्य भी उपस्थित रहे।
