लोहाघाट में 7.03 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, स्कूटी सीज

चम्पावत। लोहाघाट पुलिस ने ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत एक युवक को 7.03 ग्राम स्मैक बरामद करते हुए गिरफ्तार किया है। साथ ही उसकी स्कूटी को सीज किया गया है। पुलिस ने शनिवार 30 दिसंबर को थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत बाराकोट क्षेत्र में चैकिंग के दौरान स्कूटी NTORQ नंबर UK03B 6353 को जांच के लिए रोका। स्कूटी चालक कमल सिंह पाटनी पुत्र पूरन सिंह पाटनी निवासी प्रेम नगर पाटन थाना लोहाघाट उम्र लगभग 28 वर्ष के कब्जे से 7.03 ग्राम स्मैक बरामद होने पर उसे गिरफ्तार किया गया। साथ ही स्कूटी को कब्जे में लेकर उसे सीज कर दिया गया। अभियुक्त कमल सिंह पाटनी के खिलाफ धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में एसओ लोहाघाट सुरेंद्र सिंह कोरंगा, बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद, हे0 कानि0 सुनील कुमार, संजय जोशी व प्रकाश सिंह शामिल रहे।


