चम्पावत : जनकांडे सीट पर युवा अशोक ने दर्ज की शानदार जीत, मैदान में थे सबसे ज्यादा आठ प्रत्याशी
चम्पावत। चम्पावत जिले के विकास खंड पाटी के तहत आने वाले जनकांडे जिला पंचायात सीट पर एक युवा निर्दलीय प्रत्याशी अशोक माहरा ने शानदार जीत दर्ज की है। मतदाताओं ने उन पर आठ दावेदारों के बीच भरोसा जताया। मतों से जीत दिलाई। अशोक महरा ने 758 मतों से जीत हासिल की अशोक महरा को कुल 2070 मत मिले। दूसरे नंबर पर रहे वीरेंद्र सिंह को 1312 मत प्राप्त हुए। उनकी इस शानदार जीत पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है ।
अशोक महरा ने शानदार जीत का तोहफा देने के लिए जनता को धन्यवाद दिया है। माहरा ने कहा उन्होंने जनता से जो भी वादे किए हैं उन्हें हर हाल में पूरा करेंगे। वहीं अशोक की शानदार जीत पर लोगों ने उन्हें बधाई दी है। मालूम हो जनकांडे सीट में भाजपा समर्थित प्रत्याशी सहित आठ लोग चुनाव मैदान में थे, पर अंत में बाजी अशोक के हाथ लगी। उनके प्रतिद्वंदियों में भाजपा समर्थित प्रत्याशी सुरेंद्र बोहरा तथा पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रहे निर्दलीय प्रत्याशी हिमेश कलखुड़िया भी शामिल हैं। तीसरे नंबर पर रही आशा को 939, चौथे में रहे कविराज मौनी को 877, पांचवे नंबर पर रहे भाजपा के सुरेंद्र को 639, छठे स्थान पर रही नीतू मौनी को 538, सातवे स्थान पर रहे हिमेश चंद्र को 519 व आठवे स्थान पर रहे सोनू सिंह को 118 वोट मिले।
