उत्तराखण्डनवीनतम

युवक की पिटाई मामला: तीन घंटे में मिल गया RTI का जवाब, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल समेत चार हैं नामजद

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश में शिवाजी नगर के युवक सुरेंद्र सिंह नेगी की बीच सड़क पर पिटाई के मामले में कैबिनेट मंत्री समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली पुलिस ने यह जानकारी रविवार को सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत सुरेंद्र की पत्नी दमयंती देवी को उपलब्ध कराई है। खास बात यह है कि दमयंती देवी ने रविवार सुबह ही थाने में आरटीआई लगाई थी और तीन घंटे के अंदर पुलिस ने जानकारी उपलब्ध करा दी।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने आरटीआई की बिंदुवार जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया कि मामले में मंत्री समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। सुरेंद्र सिंह नेगी ने वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, उनके पीआरओ कौशल बिजल्वाण और गनर गौरव राणा के खिलाफ तहरीर दी थी। इसके अलावा एक अन्य हेड कांस्टेबल दीपक नेगी का नाम भी विवेचना में आया था। सभी को नामजद कर लिया गया है। इस मामले में सुरेंद्र की ओर से एम्स चौकी में दी गई तहरीर को भी समायोजित कर लिया गया है।

ये बिंदु भी किए गए स्पष्ट
आरटीआई में सुरेंद्र नेगी को पुलिस सुरक्षा में रखने के बारे में स्पष्ट किया गया है। बताया गया कि घटना के दिन सुरेंद्र नेगी को पुलिस सुरक्षा में रखा गया था, ताकि उसके साथ कोई अप्रिय घटना न हो। सुरेंद्र सिंह नेगी का मेडिकल न कराए जाने वाले बिंदु पर जानकारी दी गई कि सुरेंद्र सिंह नेगी ने ऐसा कोई कारण नहीं बताया गया था कि जिससे उस समय मेडिकल कराया जाता।

Ad