बनबसा

नेपाल सीमा पर 42 हजार की भारतीय मुद्रा के साथ पकड़ा गया युवक, अब तक पकड़े गए हैं 9.68 लाख

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। पुलिस ने 42 हजार रुपये की भारतीय करेंसी नेपाल ले जाने वाले यूपी निवासी एक व्यक्ति को पकड़कर कस्टम के सुपुर्द कर दिया। कस्टम ने आरोपी पर फेमा एक्ट में केस दर्ज कर उसे छोड़ दिया है।

बनबसा शारदा बैराज पुलिस चौकी प्रभारी एसआई हेमंत सिंह कठैत, कां. कमल कुमार, क्यूआरटी के परविंदर राणा, नौशाद अहमद, लक्की राजन, जीवन चंद्र पांडेय भारत नेपाल सीमा पर सघन चेकिंग अभियान पर थे। इसी बीच बनबसा से नेपाल को जा रहे एक व्यक्ति को रोका गया। पुलिस ने 42 हजार रुपये की भारतीय करेंसी बरामद की। कोई प्रपत्र नहीं दिखा पाने पर इज्जत नगर, बरेली (यूपी) के थाना स्थित खजुरिया जुल्फिकार निवासी करामत खान (42) को मय भारतीय मुद्रा के कस्टम के सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण के मुताबिक भारत से नेपाल को अधिकतम 25 हजार की भारतीय मुद्रा ही ले जाई जा सकती है। दो हजार और पांच सौ के नोट ले जाना पूर्णतया प्रतिबंधित है। आरोपी के पास मिली रकम में सभी नोट पांच सौ के थे।
पिछले वर्ष से अब तक पुलिस ने 9,68,500 रुपये की भारतीय करेंसी जब्त कर कस्टम के सुपुर्द की है। कस्टम विभाग फेमा एक्ट में केस दर्ज करती है। केस के दौरान प्रमाण नहीं दिखा पाने पर जब्त मुद्रा भारत सरकार के खाते में जमा होती है। इस सीमा पर बड़ी संख्या में भारतीय करेंसी नेपाल के कैसीनो ले जाई जाती है।