जनपद चम्पावत

युवा कांग्रेस ने महाविद्यालय के समीप चलाया रोजगार दो न्याय दो कार्यक्रम

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। युवा कांग्रेस का ‘रोजगार दो न्याय दो’ कार्यक्रम लगातार जारी है। शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष अभिषेक गंगोला के नेतृत्व में डिग्री कॉलेज के समीप हस्ताक्षर अभियान चलाया। विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष विनोद बड़ेला और नाथ सिंह के संचालन में आयोजित कार्यक्रम के तहत पोस्टर में छात्र छात्राओं व लोगों के हस्ताक्षर कराए गए। साथ ही टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल भी करा कर सदस्यता दिलाई गई। कार्यक्रम में नेहा परवीन, प्रीति गोस्वामी, अमित रावत, अभिषेक तड़ागी, नीरज बिष्ट, बसंत जोशी, प्रमोद बड़ेला, अनुराग नेगी, आकाश टम्टा, अंकित खर्कवाल, अरुण चन्द, मनीष चौधरी, विशाल महराना, आशीष बिष्ट, प्रशांत करायत , कुशाग्र वर्मा, शुभम, कमल, श्याम, प्रमोद मेहता आदि शामिल रहे। अभिषेक गंगोला ने बताया कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। युवा कांग्रेस गांव गांव जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाएगी।

Ad
Ad