जनपद चम्पावत

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर अग्निपथ योजना को वापस लिए जाने और उन अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा कराए जाने की मांग की है, जिन्होंने पिछले दो साल पहले शारीरिक व मेडिकल परीक्षा पास की थी।
जिलाध्यक्ष अभिषेक गंगोला के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। ज्ञापन में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा सेना में लागू की गई अग्निपथ योजना का विरोध किया गया है। उन्होंने अग्निपथ योजना को वापस लिए जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है ​कि पिछले दो साल में तमाम अभ्यर्थियों ने सेना की शारीरिक एवं मेडिकल परीक्षा पास की है। बावजूद इसके सरकार लिखित परीक्षा नहीं करा पा रही है। ज्ञापन में ऐसे अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा कराए जाने की भी मांग उठाई गई है। ज्ञापन देने वालों में विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष विनोद बडेला, आईटी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विमल पांडेय, प्रदेश सचिव चिराग फर्त्याल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नाथ सिंह बोहरा, नवीन कापड़ी, राजू गिरी आदि शामिल रहे।